- दिल्ली ऑडिट ने केंद्रीय सचिवालय को 3-0 से परास्त किया
- दूसरे मुकाबले में रिजर्व बैंक ने शहरी विकास मंत्रालय को 3-0 से हराया
संवाददाता
दिल्ली ऑडिट और रिजर्व बैंक ने सोमवार को डीएसए सांस्थानिक फुटबॉल लीग में अपने-अपने मुकाबले जीते। राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में दिल्ली ऑडिट ने केंद्रीय सचिवालय को 3-0 से परास्त किया, जबकि दूसरे मुकाबले में रिजर्व बैंक ने शहरी विकास मंत्रालय को 3-0 से हराया।
दिल्ली ऑडिट को खाता खोलने में समय लगा लेकिन 29वें मिनट में अंकित के गोल के बाद ऑडिट ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। छह मिनट बाद नितेश शर्मा ने स्कोर 2 – 0 किया। तीसरा गोल अजय बरथवाल ने किया।
क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी रिजर्व बैंक और शहरी विकास मंत्रालय के बीच खेला गया मैच खानापूरी भर था जिसमें बैंक टीम ने कमई, शैलेंद्र रावत और मोहन नाथ के गोलों से जीत पाई। ऑडिट और केंद्रीय सचिवालय की टीमें अंतिम आठ में पहुंच गई हैं।