- आशुतोष थपलियाल के दो खूबसूरत गोल से भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय दिल्ली ऑडिट को 3-0 से हराया
- महिप अधिकारी की हैट्रिक समेत चार गोल) से कस्टम एंड एक्साइज ने केंद्रीय सचिवालय को 7-0 से रौंद डाला
संवाददाता
भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय और कस्टम एंड एक्साइज की टीमें डीएसए सांस्थानिक लीग के अंतिम चार में पहुंच गई हैं। आज यहां नेहरू स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबलों में खाद्य निगम ने दिल्ली ऑडिट को 3-0 से हराया जबकि कस्टम ने केंद्रीय सचिवालय को 7-0 से रौंद डाला।
खाद्य निगम की जीत का आकर्षण टीम वर्क रहा। मध्यपंक्ति में आशुतोष थपलियाल ने न सिर्फ अपने फॉरवर्ड के लिए मौके जुटाए, दो खूबसूरत गोल भी किए। 50 गज से जमाया उसका गोल शानदार रहा। एक गोल कमल रावत ने पीयूष भंडारी और आशुतोष के तालमेल पर बनाया।
वहीं, कस्टम की जीत का हीरो एक बार फिर से महिप अधिकारी रहा, जिसने कमजोर प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध मजे-मजे में तिकड़ी (4 गोल) जमाई। महिप के लिए अजय कुमार और प्रेम ने मौके जुटाए। रिपुदमन, गौरव चड्ढा और प्रेम शर्मा ने एक-एक गोल बांटे।