- दिल्ली सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया को 4-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए
- उत्तर रेलवे ने दिल्ली परिवहन निगम को 3-0 से परास्त किया
- ईएसआईसी को एम्स ने 2-2 की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे
संवाददाता
मोहित कुमार की शानदार तिकड़ी की मदद से दिल्ली सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया को 4-0 से हरा कर डीएसए सांस्थानिक लीग में पूरे अंक अर्जित किए। मैच में एक गोल संजय ने किया। एक अन्य मुकाबले में ईएसआईसी को एम्स ने 2-2 की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे।
दिन के एक अन्य मैच में उत्तर रेलवे ने दिल्ली परिवहन निगम को आशु नैथानी, सुखविंदर मान और राहुल के गोलों से 3-0 से परास्त किया। रेल और बस के बीच के मुकाबले में भले ही रेल भारी पड़ी लेकिन डीटीसी के खिलाड़ियों की विवशता यह है कि उनके विभाग ने 1990 से कोई भर्ती नहीं की है।
हालांकि लीग में शिरकत कर रहीं अधिकांश टीमों की हालत खस्ता है लेकिन डीटीसी को यदि फुटबॉल मैदान पर दौड़ना है तो खिलाड़ियों की भर्ती अनिवार्य है।