- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन को 5-2 से हराया
- कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइस ने ईएसआईसी पर 3-1 की जीत दर्ज की
संवाददाता
पंकज नेगी के दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन को 5-2 से हराकर डीएसए सांस्थानिक लीग 2024-25 में बड़ी जीत के साथ शुरुआत की। कृतेश हुड्डा, अभिषेक और केपी कबुई ने एक-एक गोल बांटे। बैंक के गोलकीपर कुलदीप हुड्डा ने कई मौकों पर दर्शनीय बचाव किए। पराजित टीम के गोल बिजेन्दर औऱ लोकेश ने किए। यहां ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइस ने महिप अधिकारी, सायक और कृष्णा के गोलों से ईएसआईसी पर 3-1 की जीत के साथ अभियान शुरू किया। पराजित टीम का गोल पवन जोशी के नाम रहा।
हालांकि बढ़ते तापमान के चलते सांस्थानिक मुकाबले थकाऊ रहे लेकिन रिजर्व बैंक के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रमाक रुख अपनाया और गोल दागे। प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी बड़ी उम्र के थे फिर भी मुकाबला उतार-चढ़ाव वाला रहा। पहले मैच में बड़ा फर्क यह रहा कि कस्टम के खिलाड़ी अपेक्षिकृत युवा हैं और डीएसए लीग मुकाबलों में खेलते हैं। लेकिन ईएसआईसी की रक्षा पंक्ति ने स्टार खिलाड़ियों को पूरी आजादी नहीं लेने दी।