- दूसरा मैच डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब और नॉर्थन यूनाइटेड के बीच शाम 4:15 बजे खेला जाएगा
संवाददाता डीएसए सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का उद्घाटन मुकाबला सोमवार 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर अहबाब फुटबॉल क्लब और एम2एम (M2M) के मध्य दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। दूसरे मैच में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब और नॉर्थन यूनाइटेड की टीमें शाम 4:15 बजे आमने-सामने होंगी। आयोजन समिति के चेयरमैन रिजवान-उल-हक के अनुसार भाग लेने वाली अन्य टीमों में भारतीय वायु सेना, शास्त्री एफसी, अजमल, गढ़वाल डायमंड, एमीटी इंडियन नेशनल, नोएडा सिटी, जगुआर, सिटी एफसी शामिल हैं। मुकाबले सिंगल लेग के आधार पर खेले जाएंगे।