- सुपर सिक्स मुकाबले में यूनाइटेड भारत और शास्त्री एफसी ने 1- 1 से ड्रा खेला
- भारतीय वायुसेना पालम ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग को 1- 0 से परास्त किया
संवाददाता
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के सुपर सिक्स मुकाबलों में भारतीय वायुसेना पालम ने जीत से शुरुआत की, तो यूनाइटेड भारत और शास्त्री एफसी ने अंक बांटे। मंगलवार को पूर्वी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में यूनाइटेड भारत और शास्त्री एफसी ने 1- 1 से ड्रा खेला। यूनाइटेड भारत ने 11वें मिनट में मोहम्मद एजाज के गोल से बढ़त बनाई, जिसे प्लेयर ऑफ द मैच बीबिन बाबू ने बराबर कर अपनी टीम को हार से बचा लिया। दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय वायुसेना पालम ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग को यशराज सिंह के एकमात्र गोल से 1- 0 से परास्त किया।
- ए डिवीजन में हिंदुस्तान एफसी और जुबा सांघा जीते
उधर, राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए ए डिवीजन मुकाबले के रोमांचक मुकाबले में हिंदुस्तान एफसी ने प्लेयर ऑफ द मैच स्वपन दास के गोल से अजमल एफसी को 1-0 से हराकर अभियान शुरू किया। भारतीय वायुसेना और नेशनल के मध्य खेला गया मैच खासा रोमांचक रहा। शुरुआती मिनटों में जमाए यशराज के गोल को उतारने में नेशनल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन अग्रिम पंक्ति ने तीन साफ मौके गंवाए। वायुसेना को भी मौके मिले लेकिन खराब मैदान कंडीशन के चलते आसान मौके छिटक गए। देर शाम खेले गए ए डिवीजन मुकाबले में जुबा सांघा ने आशीष और याइखोंबा के गोलों से पश्चिम हीरोज पर दो गोल की जीत दर्ज की।