संवाददाता
शौर्य प्रताप 92, अभिक अरोरा 91 रन व राजदीप जैन 73 के अर्धशतकों और ध्रुव सरसूनिय 3/33, राघव बक्षी 2/27 की गेंदबाजी की बदौलत पूसा यंगस्टर क्लब ने माता वेद सोलंकी को 134 रनो से मात दी। संक्षिप्त स्कोर- पूसा यंगस्टर 40 ओवर में 360/8 (शौर्य प्रताप 92, अभिक अरोरा 91, राजदीप जैन 73, तेजस्वीन कुमार 3/85)। माता वेद सोलंकी 40 ओवर में 226/9 (तेजस्वी कुमार 50 रन, सार्थक रावत 48, धुव्र सरसूनिया 3/33, राघव बक्शी 2/27)
एसेक्स फार्म जीते
सुमित सिंह 52 रन, हिमांशू भाटी 4/27, ईशान सिंह 2/10 की मदद से एसेक्स फार्म ने नियो स्पोर्ट्स को 27 रनो से मात दी। हारी टीम से दिव्यांशु सुयाल 4/49 सचिन शुक्ला 3/48 का खेल रहा। संक्षिप्त स्कोर – एसेक्स फार्म 31 ओवर में 193/10 (सुमित सिंह 52, एनआर 41, दिव्यांशु सुयाल 4/49, सचिन शुक्ला 3/48) नियो स्पोर्ट्स 33 ओवर में 166/10 (रुपांक अग्रवाल 68, नमन परे 49, हिमांशू भाटी 4/27, ईशान सिंह 2/10)
अंकित कौशल का कमाल
अंकित कुमार (134 रन, 95 बॉल्स) के शतक, कौशल सुमन के 88 रन, कबीर बिशनोई 3/28, साहिल डबास 2/25 की मदद से सुभानियां क्लब ने दिल्ली वंडर क्लब को 115 रनो से मात दी। संक्षिप्त स्कोर – 40 ओवर में सुभानिया क्लब 328/4 (अंकित कुमार 134, कौशल सुमन 88, अंकित सिंह 2/77)। दिल्ली वंडर्स क्लब 40 ओवर में 213/9 (विमल दुबे 71, केशव मेहता 57, कबीर विश्नोई 3/28, साहिल डबास 2/25)
योगेश अमन की उम्दा गेंदबाजी
लेफ्ट आर्म पेसर अमन 4/10, योगेश कुमार 4/39 की उम्दा गेंदबाजी, नितिन दलाल की 24 की पारी की मदद से दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन ने सेन्ट्रल सेक्रेटरी ग्राउंड पर एमसीडी को 9 विकेट से हराया। संक्षिप्त स्कोर – 19 ओवर में एमसीडी 61/10 (हरिकिशन यादव 21, अमन 4/10, योगेश कुमार 4/39)। दिल्ली एडम्निस्ट्रेशन 9 ओवर में 62/1 (नितिन दलाल 24 रन, मनीष कुमार 1/28)
डीटीसी की जीत में हेमंत का कमाल
हेमंत कुमार (67 रन और 3/32) के हरफनमौला खेल और मंजीत के 26 की मदद से डीटीसी ने रानी बाग क्लब को 34 रनों से हराया। संक्षिप्त स्कोर – डीटीसी 40 ओवर में 258/9 (हेमंत कुमार 67, मंजीत 26, हर्ष कुमार 3/42, भारत 3/52)। रानी बाग क्लब 40 ओवर में 224/7 (संजय कुमार 50, हेमंत कुमार 3/32)