डीपीएल: नेशनल यूनाइटेड का धमाका

  • नेशनल यूनाइटेड एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराया
  • यूनाइटेड भारत ने वाटिका फुटबॉल क्लब को 1-1 की बराबरी पर रोका

संवाददाता

डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में खेले गए एकतरफा  मुकाबले में आज यहां नेहरू स्टेडियम मैदान पर नेशनल यूनाइटेड एफसी ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। नेशनल यूनाइटेड ने अपने स्टार स्ट्राइकर गोपी सिंह के दो शानदार गोलों की मदद से फ्रेंड्स यूनाइटेड को आसानी से हराने के साथ-साथ पहली पांच टीमों में भी स्थान सुनिश्चित किया। एक गोल सेगोहाओ ने जमाया। पिछले मुकाबले में रॉयल रेंजर्स को हैरान करने वाली नेशनल के तेवर आज पूरी तरह आक्रमक नजर आए जिसे खिलाडियों ने बेहतर तकनीक और मौकों का फायदा उठा कर साकार कर दिखाया। अग्रिम पंक्ति ने आसान मौके गंवाए वरना हार का अंतर बड़ा हो सकता था।

   दिन के दूसरे मैच में यूनाइटेड भारत ने वाटिका फुटबॉल क्लब को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक छीन लिया तो तीसरे और अंतिम मैच में सुदेवा फुटबॉल क्लब को तरुण संघा ने फुटबॉल का पाठ पढ़ाते हुए 2-2 की बराबरी पर रोका और अंक बांटने पर विवश किया। सुदेवा के लिए तुषार कुमार और मेति ने गोल जमाए, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच ओलेन सिंह ने बराबर कर दिखाया। पहली डीपीएल की विजेता वाटिका और अंक तालिका में फिसड्डी यूनाइटेड भारत के बीच खेला गया मैच औसत दर्जे का रहा और बराबरी पर छूटा।

   ज़हांन के गोल से यूनाइटेड भारत ने बढ़त बनाई लेकिन आदित्य के गोल से वाटिका ने बराबरी पा ली। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला सुदेवा और तरुण संघा के बीच रहा। पहले हाफ में दो गोल जमा कर दुदेवा ने अपनी जीत लगभग तय कर ली थी लेकिन ओलेन सिंह के हरकत में आते ही पासा पलट गया। ओलेन ने 51वें मिनट में पहला और लम्बी सीटी से चंद सेकंड पहले दूसरा गोल जमाया औऱ अपनी टीम को हार से बचा लिया। कुल मिला कर आज खेले गए मैचों में प्रतिद्वंद्वी को कमजोर आंकने की भूल करने वाली टीमों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *