- डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग में द ड्रीम टीम ने पश्चिम हीरोज को दस गोलों (10-0) से रौंदा जबकि यंग बॉयज ने ईमी हीरोज को 3-0 से हराया
- दिल्ली वूमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल रेंजर्स ने ईमी पर 1-0 से जीत हासिल की
- सीनियर डिवीजन में गढ़वाल डायमंड ने एम2एम को 5-1 से करारी शिकस्त दी तो अजमल ने रेंजर्स फुटबॉल क्लब पर 3-2 से जीत हासिल की
संवाददाता
द ड्रीम टीम ने डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग में बड़ी जीत के साथ पूरे तीन अंक अर्जित बटोरे। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेली जा रही लीग के मुकाबले में आशुतोष की हैट्रिक, गौरव नेगी और सनवाल के दो-दो गोलों, करण नायर, रुद्रांश और आर्य के एक-एक गोल से द ड्रीम टीम ने पश्चिम हीरोज को दस गोलों (10-0) से रौंद डाला। एक अन्य मैच में यंग बॉयज ने धृतेन और नवोबो के गोलों से ईमी हीरोज को 3-0 से हराया। पराजित टीम ईमी हीरोज के अक्षय ने आत्मघाती गोल किया।
ईमी हीरोज को महिला वर्ग में भी हार का सामना करना पड़ा। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में ही खेली जा रही वूमेंस लीग में डीएसए दिल्ली वूमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल रेंजर्स ने ईमी पर 1-0 से जीत हासिल की। रॉयल रेंजर्स की प्लेयर्स ऑफ द मैच तरिनी सिबल ने मैच का एकमात्र गोल जमाया।
डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेली जा रही डीएसए दिल्ली सीनियर डिवीजन में गढ़वाल डायमंड ने एम2एम को 5-1 से करारी शिकस्त दी तो अजमल ने रेंजर्स फुटबॉल क्लब पर 3-2 से जीत हासिल की, जिसमें नवज़िन्दर ने दो बेहतरीन गोल किए और एक गोल पिंटू ने किया। पराजित रेंजर्स के लिए हर्ष और चैतन्य ने गोल बनाए। गढ़वाल डायमंड के गोल पॉल, अरुण, थापर, कमल और सैयद अल्तमास ने किए। बिकसन ने पराजित टीम एम2एम का गोल बनाया। आज की जीत के बाद गढ़वाल डायमंड ने चार मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक जुटा लिए हैं।