- तरुण संघा ने खिताब की दावेदारों में शामिल नामी दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में तरुण संघा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब की दावेदारों में शामिल नामी दिल्ली एफसी को 2-1 से हरा कर ना सिर्फ बड़ा उलटफेर किया, लीग की सबसे बड़ी कामयाबी भी पाई। विजेता टीम के लिए नींगोबम सना सिंह और प्लेयर ऑफ द मैच टी. शीतल सिंह ने दर्शनीय गोल जमाए। पराजित टीम का गोल टी होकिप ने किया। इस नतीजे से विजेता टीम ने बीस मैचों में 28 अंक बना लिए हैँ जबकि लगातार दूसरी हार से डीएफसी 18 मैचों में 35 अंकों पर ठिठक गई है।
तरुण संघा की शुरुआत धमाकेदार रही और 45 मिनट में तरुण संघा ने वो कर दिखाया जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। नामी टीम और सधे हुए खिलाड़ियों के विरुद्ध तरुण संघा ने चैंपियनों जैसा खेल दिखाया और चालीस गज की दूरी से दो दनदनाते शॉट जमाकर प्रतिद्वन्दवी को हैरान कर दिया। दूर से पड़े सना सिंह और शीतल के प्रहारों पर गोली लालमन सांगा देखता रह गया। अंततः लम्बी सीटी से चंद पहले डी एफसी के लिए होकिप ने रेल-पेल में गोल जरूर किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस सांत्वना गोल के अलावा डीएफसी प्राय: बचाव की मुद्रा में नजर आई। हालांकि विजेता टीम के गोलकीपर एल. जॉनी सिंह ने दो सुन्दर बचाव कर तालियां लूटी लेकिन दिल्ली एफसी के गोली लालमउन सांगा पर हमलों का तांता लगा रहा। कुल मिला कर विजेता टीम ने प्रतिद्वन्दवी को बौना साबित कर वाह वाह लूटी। दिल्ली एफसी को अपने पिछले मुकाबले में वायुसेना के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। लीग में वो तीन मुाकबले हार चुकी है।