- पूर्व चैम्पियन वाटिका एफसी ने इंडियन एयर फोर्स (नई दिल्ली) को 2-0 से हराकर पूरे तीन अंक बटोरे
- तरुण संघा एफसी ने रॉयल रेंजर्स 3-3 से ड्रा खेलने पर मजबूर किया
संवाददाता
पूर्व चैम्पियन वाटिका एफसी ने बुधवार को डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में अपना मुकाबला जीता, जबकि तरुण संघा एफसी ने रॉयल रेंजर्स अंक बांटने पर मजबूर किया। राजधानी नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लीग की सबसे संतुलित और भरोसे की टीमों में शामिल रॉयल रेंजर्स को तरुण संघा एफसी ने 3-3 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक छीन लिया। आज ड्रा खेलने से रेंजर्स की खिताबी जीत की सम्भावना को झटका लगा है।
रॉयल रेंजर्स के लिए बिजॉय गोसाईं, यमन सिंह और डेविड मोटला ने जबकि तरुण संघा के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे आनंद कुमार, साकिर और मांगली ने गोल जमाए। दिन के दूसरे मुकाबले में पूर्व चैम्पियन वाटिका एफसी ने लीग की कमजोर टीमों में शुमार इंडियन एयर फ़ोर्स (नई दिल्ली) को 2-0 से हरा कर पूरे तीन अंक बटोरेl बलराज और विपुल ने एक- एक गोल किया। पंकज नेगी प्लेयर ऑफ द मैच आंके गए।
दिन के पहले मैच की खास बात यह रही कि तरुण संघा ने रॉयल रेंजर्स को जमने से पहले ही दो बड़े सदमे दे डाले, जब उसने आनंद व साकिर के गोलों से मजबूत बढ़त बना ली। स्टार खिलाड़ियों से सजे रॉयल रेंजर्स ने जल्दी ही वापसी की और हिसाब चुकता कर दिखाया लेकिन लम्बी सीटी से पांच मिनट पहले मांगली ने गोल जमा कर रॉयल रेंजर्स को अंक बांटने पर विवश कर दिया।
डीपीएल के पहले संस्करण की विजेता वाटिका का ग्राफ मैच दर मैच गिर रहा है लेकिन आज उसने इंडियन एयर फोर्स (नई दिल्ली) को 2-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए। बलराज सिंह और विपुल सिंह ने गोल जमाए। रॉयल रेंजर्स ने 16 मैचों में 29, तरुण संघा ने 19 मैचों में 23, वाटिका ने 18 मैचों में 22 और एयर फोर्स ने 19 मैच खेल कर 16 अंक बनाए हैंl