दयाल सिंह कॉलेज ने अपने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपलब्धिओं का मनाया जश्न

  • दयाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल वीके पालीवाल और खेल निदेशक संदीप मेहता ने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी भविष्य में कॉलेज के साथ देश का नाम रोशन करेंगे
  • कॉलेज के करीबन 23 खिलाड़ियों को कॉलेज का कलर व ब्लेजर तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

अजय नैथानी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित दयाल सिंह कॉलेज ने अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए डीएससी भारत अचीवमेंट अवार्ड 2024-2025 से सम्मानित किया। इसके तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ने ब्लेजर और स्मृति चिन्ह देकर अपने खिलाड़ियों की उपलब्धि का सराहा और उत्साहवर्धन किया। दयाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार पालीवाल और खेल निदेशक संदीप मेहता ने ब्राजील से कोचिंग कैंप का हिस्सा रहे बॉक्सर सोहित को अंतरराष्ट्रीय पर चुने जाने पर बधाई दी गई और उम्मीद जताई कि यह मुक्केबाज भविष्य में कॉलेज के साथ देश का नाम रोशन करेगा। उल्लेखनीय है कि सोहित कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स का छात्र है और नेशनल एवं खेलो इंडिया का भी पदक विजेता खिलाड़ी है। वह हाल ही में ब्राजील से कोचिंग कर स्वदेश लौटा है।

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एस. सागर, आर प्रवीण कुमार, विपुल बिष्ट, सत्यम कुमार, अंकित सिंह, कीर्ति, रोहित राणा, देव आर्यन शर्मा, देव, भूमरा, मोहम्मद कैफ इमरान (सभी मुक्केबाज), श्याम पाल (जूडो), कामया भारद्वाज (स्विमिंग), अनुष्का त्यागी (एथलेटिक्स), गौरव सिंह, ईशान ठाकुर, दीपक कुमार, आदित्य बिष्ट, आर्यन जून, यश कुमार और प्रियंका  सहित करीबन 23 खिलाड़ियों को कॉलेज का कलर व ब्लेजर तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *