संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में चल रही दिल्ली अंडर-19 फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग में सुदेवा दिल्ली एफसी, गढ़वाल हीरोज (ग्रुप ए), ईमी हीरोज एफसी और जुबा संघा (ग्रुप बी) की टीमें अपने-अपने ग्रुप में बढ़त बनाए हुए हैं। दिल्ली सरकार और एचसीएल द्वारा प्रायोजित लीग में अब तक खेले गए मैचों में सुदेवा, गढ़वाल हीरोज और ईमी ने पांच में से सभी पांच मुकाबले जीतकर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी है।
तरुण संघा और दिल्ली टाइगर्स भी अपने-अपने ग्रुप की शीर्ष टीमों का पीछा कर रही हैं। लेकिन ग्रुप ए में ग्लोरियस और 90 मिनट्स एवं ग्रुप बी में सिटी एफसी और सीमापुरी एफसी लगातार पांच मैच हारकर अंक तालिका में खाता नहीं खोल पाई हैं। सिग्नेचर, दिल्ली एफसी, हॉप्स, उत्तराखंड, द ड्रीम टीम और ग्रोइंग स्टार्स दो-दो मैच जीत पाई हैं।