July 19, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

दिल्ली के स्कूल फुटबॉल इकोसिस्टम को नई ताक़त देगा ओरिएंटल कप 2025

  • तीसरा संस्करण 21 से 29 जुलाई 2025 तक डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा
  • इसमें 24 स्कूलों की 36 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें लड़कों की श्रेणी में 24 और लड़कियों की श्रेणी में 12 टीमें होंगी

संवाददाता

नई दिल्ली, 17 जुलाई 2025: राजधानी दिल्ली का उभरता स्कूली फुटबॉल टूर्नामेंट ओरिएंटल कप का तीसरा सीजन 21 से 29 जुलाई 2025 तक डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें दिल्ली के 24 स्कूलों की 36 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें लड़कों की श्रेणी में 24 और लड़कियों की श्रेणी में 12 टीमें होंगी। छात्र एवं फुटबॉलर और टूर्नामेंट सह-संस्थापक फरीद बक्शी ने यह घोषणा एरोसिटी स्थित एलॉफ्ट होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की और टूर्नामेंट का उद्देश्य स्कूल स्तर पर समावेशी और संगठित फुटबॉल को बढ़ावा देना बताया है।

2025 संस्करण तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्वालीफायर राउंड, लीग चरण और फिर नॉकआउट मुक़ाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को टाइटल स्पॉन्सर ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स का समर्थन प्राप्त है, वहीं निविया स्पोर्ट्स फुटबॉल पार्टनर और ओशन बेवरेजेस हाइड्रेशन पार्टनर होंगे। ओरिएंटल कप धीरे-धीरे दिल्ली के स्कूल खेल कैलेंडर में एक अहम आयोजन के रूप में उभर रहा है।

   जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले दो सीज़न सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। वर्ष 2023 में एयर फ़ोर्स स्कूल, सुब्रोतो पार्क और 2024 में एपेक्स स्कूल ने लड़कों की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि लड़कियों की श्रेणी में संस्कृति स्कूल ने दोनों बार खिताब जीता है और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

   कार्यक्रम में बोलते हुए सह-संस्थापक फरीद बक्शी ने टूर्नामेंट के बारे बात करते हुए कहा कि वह खुद बतौर खिलाड़ी शिरकत करेंगे और आयोजक के तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि टूर्नामेंट निष्पक्ष ढंग से चले। उन्होंने आगे कहा, “ओरिएंटल कप दिल्ली के स्कूली एथलीट को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वे सीखते हैं, प्रतिस्पर्धा का अनुभव लेते हैं और फुटबॉल के माध्यम से एक समुदाय का हिस्सा बनते हैं। हमें नई टीमों का स्वागत करने और इस विरासत को आगे बढ़ाने की खुशी है, जो हमने दो साल पहले शुरू की थी।”

   प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रिज़वान-उल-हक़ ने कहा, “दिल्ली सॉकर एसोसिएशन फ़रीद बक्शी द्वारा तीन साल पहले शुरू किए गए इस स्कूल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की पहल की सराहना करता है। इसकी शुरुआत से अब तक, इस टूर्नामेंट ने हर वर्ष उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है और यह दिल्ली के युवाओं के फुटबॉल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस प्रकार की पहलें युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करती हैं।”

   ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्रा. लि. के मार्केटिंग कार्यकारी उपाध्यक्ष, गिष्णु कार्तिक श्रीधरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम न केवल बुनियादी ढांचा बल्कि मजबूत समुदाय भी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ओरिएंटल कप को समर्थन देना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि खेल जिम्मेदार और आत्मविश्वासी नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और यह देखकर खुशी होती है कि दिल्ली के युवा फुटबॉलर इस मंच का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।”

   आयोजकों ने दिल्ली के सभी छात्रों, कोचों और फुटबॉल प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे टूर्नामेंट को समर्थन दें, अपनी स्कूल टीमों का उत्साहवर्धन करें, और इस बढ़ते आंदोलन का हिस्सा बनें जिसका उद्देश्य खेल भावना और प्रतिभा को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *