दिल्ली के 400 से ज्यादा सब-जूनियर व जूनियर तैराक आज उतरेंगे तरणताल में
संवाददाता
नई दिल्ली 3 जुलाई: राजधानी के लगभग चार सौ से अधिक तैराक श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल परिसर में 4 से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाली 59वीं दिल्ली राज्य सब-जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में उतरेंगे। दिल्ली तैराकी संघ का कामकाज देख रही एडहॉक कमेटी के चैयरमैन एसके साहू के अनुसार चैंपियनशिप में 400 से अधिक लड़के और लड़कियां की रिकॉर्ड एंट्री आई है। चैंपियनशिप फीना और भारतीय तैराकी महासंघ के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी। चैंपियनशिप के दौरान श्रेष्ठ पदक विजेताओं को पुरस्कार के रूप में मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा। चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार सुबह 10:00 बजे पंजाब स्विमिंग एसोसिएशन के सीईओ बलराज शर्मा और एडोक कमेटी के अध्यक्ष एसआर साहू द्वारा किया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार