- ललित यादव के शतक और कृतज्ञ सिंह के हरफनमौला खेल की बदौलत दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने फाइनल में प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी को 71 रन से हराया
- ऑलराउंडर कृतज्ञ सिंह (66 गेंदों में 4×8, 6×5, 99 रन और 64 रन देकर चार विकेट) को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला
- ललित यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, स्वास्तिक चिकारा को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन, जस्मीत नैन को बेस्ट बॉलर और शिवम शर्मा को बेस्ट ऑलराउंडर घोषित किया गया
- पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और टूर्नामेंट संचालन प्रमुख विकास कत्याल ने दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब को विजेता ट्रॉफी और अन्य व्यक्तिगत अवार्ड प्रदान किए
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) का खिताब जीत लिया है। मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में ललित यादव के शतक और कृतज्ञ सिंह के हरफनमौला खेल की बदौलत दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी को 71 रन से हरा दिया। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और टूर्नामेंट संचालन प्रमुख विकास कत्याल ने दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब को विजेता ट्रॉफी और अन्य व्यक्तिगत अवार्ड प्रदान किए। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर कृतज्ञ सिंह (66 गेंदों में 4×8, 6×5, 99 रन और 64 रन देकर चार विकेट) को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला। ललित यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, स्वास्तिक चिकारा को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन, जस्मीत नैन को बेस्ट बॉलर और शिवम शर्मा को बेस्ट ऑलराउंडर घोषित किया गया।
मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी के कप्तान मनजीत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की टीम 34.3 ओवर में 360 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करके ऑल आउट हो गई। ललित यादव (65 गेंदों में 4×10, 6×4, 109 रन) ने शतकीय पारी खेली और कृतज्ञ सिंह (66 गेंदों में 4×8, 6×5, 99 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 167 रन जोड़कर दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की लड़खड़ाती पारी को मजबूत आधार दिया। इससे पहले ओपनर कुमरान (23 गेंदों में 57) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से साहिल धुल (4/61) सबसे सफल गेंदबाज रहे। हितेश जेमिनी (2/54), अनुज (2/74) और जस्मीत नैन (2/79) ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी की टीम 31.2 ओवर में 289 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 71 रनों से मैच हार गई। कप्तान मनजीत (49 गेंदों में 4×13, 6×2, 78 रन) अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने स्वास्तिक चिकारा के साथ पहले विकेट के लिए महज सात ओवरों में 99 रन जोड़कर दिल्ली चैलेंजर्स को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद मध्यक्रम बिखर गया। हालांकि पारी के अंतिम ओवरों में अनुज (30 गेंदों में 45), काव्या (37 गेंदों में 30) और अश्विनी छिल्लर (16 गेंदों में 25) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की ओर से कृतज्ञ सिंह (4/64) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें शिवम शर्मा (2/27), ललित यादव (2/34) और भागमेंदर लाठेर (2/41) का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर – दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब 34.3 ओवर में 360 रन पर ऑल आउट (ललित यादव 109, कृतज्ञ सिंह 99, कुमरान 57, साहिल धुल 4/61, हितेश जेमिनी 2/54, अनुज 2/74, जस्मीत नैन 2/79)। प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी 31.2 ओवर में 289 रन पर ऑल आउट (मनजीत 78, स्वास्तिक चिकारा 48, अनुज 45, काव्या 30, अश्विनी छिल्लर 25, कृतज्ञ सिंह 4/64, शिवम शर्मा 2/27, ललित यादव 2/34, भागमेंदर लाठेर 2/41)।