- फ्रेंड्स यूनाइटेड ने हिंदुस्तान एफसी को 2-1 से हराया
- पहले संस्करण की विजेता वाटिका एफसी को तरुण संघा ने 3-3 से ड्रा खेलने के लिए मजबूर किया
संवाददाता
फ्रेंड्स यूनाइटेड ने तीसरी डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में जीत हासिल की जबकि तरुण संघा और पहले संस्करण की विजेता वाटिका के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रा रहा। शुक्रवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए पहले मुकाबले में वेटरन अजय रावत के दो गोलों की मदद से फ्रेंड्स यूनाइटेड ने हिंदुस्तान एफसी को 2-1 से हराकर पूरे तीन अंक अर्जित किए।
फ्रेंड्स यूनाइटेड और हिंदुस्तान के मध्य खेल गया मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा। हालांकि हिंदुस्तान को पहला गोल जमाने का श्रेय मिला लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों से सजे फ्रेंड्स ने जल्दी ही यूनाइटेड होकर दनादन दो गोल ठोक डाले। हिंदुस्तान को 11वें मिनट में रोनाल्डो ने बढ़त दिलाई। लेकिन अजय ने क्रमशः 22वें और 37वें मिनट में गोल जमा कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाया।
दिन के दूसरे मुकाबले में तरुण संघा उलटफेर करते-करते चूक गई। पहले संस्करण की विजेता वाटिका एफसी जैसे-तैसे तरुण सांघा के चंगुल से बच पाई। एक समय दो गोलों की बढ़त लेने के बाद तरुण संघा से चूक हुई और मुकाबला 3-3 से बराबरी पर छूटा। तरुण संघा के गोल अबॉय सिंह(2) और अविजित नसकर ने किए। वाटिका के गोल प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक बॉक्सला, अर्जुन शरीन और अमिताभ रावत ने बांटे। वाटिका और तरुण संघा के बीच खेले गए मैच में उलटफेर नहीं हो पाया क्योंकि अंतिम 15 मिनट में वाटिका ने गजब का जुझारूपन दिखाया और दो बेहतरीन गोलों से लाज बचा ली।