दिल्ली प्रीमियर लीग में दिल्ली एफसी, तरुण संघा की बड़ी जीत

  • तरुण संघा ने यूनाइटेड भारत को 4-1 से हराया
  • दिल्ली एफसी ने नेशनल यूनाइटेड को 5-0 से रौंदा

संवाददाता

तरुण संघा और दिल्ली एफसी ने गुरुवार को बड़े अंतर से अपने मुकाबले जीतकर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे चरण की शानदार शुरुआत की। डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच ओलेन सिंह नींगठोजाम के दो शानदार गोलों की मदद से तरुण संघा ने यूनाइटेड भारत को 4-1 से हराकर पूरे तीन अंक अपने नाम किए। ओलेन के अलावा तरुण संघा के लिए नरेश मेटी और रिलेक्स सिंह ने एक-एक गोल दागा।  यूनाइटेड भारत का सांत्वना गोल जावेद अख्तर ने किया।

दिन के दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जैकब के दो बेहतरीन गोलों से दिल्ली एफसी ने नेशनल यूनाइटेड को 5-0 से रौंद डाला। आरिस खान, अबेलसन जाची और थॉन्गखोग मायूम ने एक-एक गोल जमाए। विजेता टीम दिल्ली एफसी ने 12 मैचों में 25 अंक बना लिए हैं जबकि नेशनल यूनाइटेड 12 अंक जुटा पाई है।  तरुण संघा ने दूसरे लेग की शुरुआत जीत के साथ की और 14 अंक बनाए हैं। पराजित यूनाइटेड भारत के मात्र छह अंक हैं और अंक तालिका में सबसे पीछे है।

   दूसरे लेग के मैचों पर सरसरी नजर डालें तो जैसे- जैसे लीग आगे बढ़ रही है खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट देखने में आई है। लेकिन जिन टीमों की बेंच स्ट्रेंथ बेहतर है उनके लिए मैदान खुला है। खासकर,  टॉप पर चल रही सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स, दिल्ली एफसी, सुदेवा दिल्ली एफसी, गढ़वाल हीरोज, रॉयल रेंजर्स जैसी टीमें अपना श्रेष्ठ दे सकती हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *