दिल्ली प्रीमियर लीग में नेशनल का धमाका, रॉयल रेंजर्स को चौंकाया

  • नेशनल यूनाइटेड एफसी ने पिछले साल की उप-विजेता रॉयल रेंजर्स को 1-0 से हराकर दूसरा बड़ा धमाका कर दिखाया

संवाददाता

मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब को 1-1 से ड्रा खेलने पर मजबूर करने वाले नेशनल यूनाइटेड एफसी ने दो दिन बाद आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग मुकाबले में रॉयल रेंजर्स को 1-0 से हराकर दूसरा बड़ा धमाका कर दिखाया। दिन का दूसरा मैच, जो सुदेवा एफसी और फ्रेंड्स यूनाइटेड के बीच खेला जाना था, लेकिन यकायक रद्द कर दिया गया।

   देर से फॉर्म पाने वाले नेशनल यूनाइटेड ने पिछले उप-विजेता रॉयल रेंजर्स को सेमन विश्वास के एकमात्र गोल से परास्त करके ना सिर्फ पूरे तीन अंक अर्जित किए बल्कि दो बड़ी बाधाओं को पार करने में सफलता भी पाई। प्लेयर ऑफ द मैच लाइमुजियम काइम सिंह ने विजेता टीम के लिए दर्शनीय प्रदर्शन किया। आज के नतीजे के बाद से नेशनल यूनाइटेड ने 14 मैचों में 13 अंक बना लिए हैं। यूनाइटेड भारत छह अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है। रॉयल रेंजर्स ने 13 मैचों में 26 अंक जुटाए हैं और फिलहाल सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के बाद दूसरे स्थान पर है। रॉयल रेंजर्स में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन नेशनल यूनाइटेड ने उनकी एक नहीं चलने दी। डीपीएल में यह अब तक के सबसे बड़े उलटफेरों में से है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *