- भारतीय वायुसेना, नई दिल्ली ने यूनाइटेड भारत को 3-0 से हराया
संवाददाता
भारतीय वायुसेना, नई दिल्ली ने बुधवार को डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पहली जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अमन खान के शानदार खेल और अचूक निशानेबाजी की बदौलत भारतीय वायुसेना, नई दिल्ली ने यूनाइटेड भारत को 3-0 से हराया। एक गोल सौरभ साधुखान ने जमाया। आज की जीत के साथ वायुसेना ने तीन मैचों में चार अंक बना लिए हैं जबकि यूनाइटेड भारत लगातार तीसरा मैच हार कर जीरो अंक के साथ बारहवें और अंतिम स्थान पर है।
राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में सीनियर डिवीजन से प्रोमोट हुई यूनाइटेड भारत एक बार फिर हार बचाने में नाकाम रही। उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय वायुसेना ने शुरुआती मिनटों में ही दो गोल की बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरे और पांचवें मिनट में अमन खान के गोलों से बढ़त लेने के बाद वायुसेना को तीसरा गोल जमाने में 74 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। अंततः 79वें मिनट में सौरव ने स्कोर 3-0 किया।
गुरुवार, 3 अक्तूबर का कार्यक्रम:
- गढ़वाल एफसी बनाम तरुण सांघा दोपहर 1:00 बजे।
- रॉयल रेंजर्स बनाम दिल्ली एफसी शाम 4:00 बजे।