- रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब 11 मैचों में 23 अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है, जबकि सीआईएसफ प्रोटेक्टर्स (10 मैचों में) के भी इतने ही अंक हैं
- तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद गढ़वाल हीरोज और सुदेवा फुटबॉल क्लब ने पहला लेग खेल कर 19 अंक जुटाए हैं
संवाददाता
धीमी रफ्तार से चल रही डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला लेग लगभग समाप्त होने को है। बस चार मैच खेले जाने बाकी हैं। अब तक खेले गए मैचों के आधार पर रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब 11 मैचों में 23 अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है, जबकि सीआईएसफ प्रोटेक्टर्स के भी इतने ही अंक हैं। लेकिन उसके पक्ष में बड़ी बात यह जाती है कि सीआईएसफ प्रोटेक्टर्स ने दस मैच ही खेले हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर गढ़वाल हीरोज और सुदेवा फुटबॉल क्लब हैं। दोनों ने पहला लेग खेल कर 19 अंक जुटाए हैं। कुल प्रदर्शन पर नजर डालें तो रॉयल रेंजर्स और सीआईएसफ प्रोटेक्टर्स ने मैच दर मैच सराहनीय प्रदर्शन किया है। दोनों में से कोई भी वर्ष 2024-25 की डीपीएल का विजेता बन सकता है।
हाल फिलहाल के प्रदर्शन को देखें तो कुछ टीमों ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद फॉर्म पा ली है। सुदेवा दिल्ली, दिल्ली फुटबॉल क्लब और वाटिका ने भले ही कुछ मैचों में अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया लेकिन उनके सामने खुला आसमान है। लेकिन तरुण संघा, हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब, भारतीय वायुसेना (दिल्ली), और यूनाइटेड भारत को वापसी के लिए बड़ा रास्ता तय करना है। नेशनल यूनाइटेड सपोर्टिंग क्लब ने 12 अंक जरूर बनाए हैं लेकिन सफर अभी लंबा है। गढ़वाल हीरोज एफसी यदि अपने खिताब की रक्षा करना चाहती है तो उसे कुछ बड़े उलटफेर करने होंगे। भारतीय वायुसेना को यदि वापसी करनी है तो उसे पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरना होगा। फिलहाल उसे नेशनल यूनाइटेड ने नौ गोलों से पीट कर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है।