दिल्ली प्रीमियर लीग में सीआईएसएफ और रॉयल रेंजर्स की बड़ी जीत

  • सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने भारतीय वायुसेना (नई दिल्ली) को 4-0 से हराया
  • रॉयल रेंजर्स ने हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब को 3-0 से पराजित किया

संवाददाता

सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स और रॉयल रेंजर्स ने सोमवार को अपने मुकाबले जीतकर तीसरी डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। दिन के पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद इमरान के दो बेहतरीन गोलों की मदद से सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने भारतीय वायुसेना (नई दिल्ली) को 4-0 से हराया। विजेता टीम के दो अन्य गोल भोला सिंह और साहिल कुमार ने बांटे। सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने आधी-अधूरी टीम के साथ उतरी वायुसेना पर अधिकतर समय दबाव बनाए रखा। भोला और साहिल के कुछ निशाने लक्ष्य से भटके वरना जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था।

   दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल रेंजर्स ने नितेश चिकारा, डेविड मोटला और विजॉय गोसाई के गोलों से हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया। इस मुकाबले का पहला हाफ पराजित हिन्दुस्तान का रहा लेकिन तीन मौकों पर उसके फॉरवर्ड चूक गए। थांग होकिप, लाल रोशँगा और थैंगमिंलेन के प्रयासों पर रॉयल रेंजर्स टीम का बचाव गोलकीपर मानिक बाल्याण ने शानदार अंदाज में किया और वह प्लेयर्स ऑफ द मैच घोषित किए गए।

पाला बदलने के बाद रॉयल रेंजर्स ने रफ़्तार पकड़ी और दनादन तीन गोल जमा कर पूरे  तीन अंक बटोर लिये। हिन्दुस्तान दूसरे हाफ में पूरे समय दबाव में खेली और उसका आत्मसमर्पण हैरान करने वाला रहा। उसके अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी या तो  थक गए थे या खेलना ही भूल गए। मंगलवार, 7 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मैच में यूनाइटेड भारत को गढ़वाल हीरोज एफसी से होगा जबकि दूसरे मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड का सामना वाटिका एफसी से होगा। मैच 11:30 बजे शुरू जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *