- बुधवार, 27 नवम्बर को दोपहर दो बजे एकमात्र मैच दिल्ली एफसी और यूनाइटेड भारत के बीच डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा
- मैदान उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण दिल्ली प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में बार-बार ब्रेक लग रहा है और यह नीरस व उबाऊ हो गया है
- डीएसए को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है और साथ ही क्लबों व खिलाड़ियों की परेशानी भी बढ़ रही है
संवाददाता
कछुए की चाल से आगे बढ़ रहे डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में बुधवार, 27 नवम्बर को दोपहर दो बजे एकमात्र मैच खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली एफसी का मुकाबला यूनाइटेड भारत से होगा। डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेली जा रही लीग में अब तक सभी 12 टीमों ने आठ-आठ मैच खेले हैं। पिछली उप-विजेता रॉयल रेंजर्स 19 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के 17 और सुदेवा एफसी के 16 अंक हैं और क्रमशः दूसरे और तीसरे पर हैं। दिल्ली एफसी और गढ़वाल हीरोज एफसी 15 अंक लेकर चौथे पांचवें पर हैं।
मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज फिलहाल अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हालांकि गढ़वाल हीरोज के पांच खिलाड़ियों को संतोष ट्रॉफी में खेल रही दिल्ली टीम में स्थान मिला है लेकिन गढ़वाल अब तक अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेली है। वाटिका, नेशनल यूनाइटेड, फ्रेंड्स यूनाइटेड और तरुण संघ पीछे-पीछे चल रहे हैं। भारतीय वायु सेना, यूनाइटेड भारत और हिंदुस्तान के छह अंक हैं। मैदान उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण दिल्ली प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में बार-बार ब्रेक लग रहा है और यह नीरस व उबाऊ हो गया है। डीएसए को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है। साथ ही क्लबों और खिलाड़ियों की परेशानी भी बढ़ रही है।