पीयूष भंडारी और राहुल रावत के गोलों की मदद से वाटिका एफसी ने रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हराया
संवाददाता
पीयूष भंडारी और राहुल रावत के शानदार गोलों की मदद से वाटिका एफसी ने रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग फुटबॉल में पूरे अंक अर्जित किए पीयूष ने 15वें मिनट में वाटिका को बढ़त दिलाई। 66वें मिनट में राहुल रावत ने स्कोर 2-0 किया लेकिन लंबी सीटी से चंद सेकेंड पहले विदित के जमाए गोल से रॉयल रेंजर्स बढ़त काटने में सफल रही।
एक दिन के विश्राम के बाद पांच अगस्त को खेले जाने वाले मैचों में टॉप पर चल रही टीमों दिल्ली एफसी, सुदेवा एफसी और गढ़वाल एफसी के बीच खेले जाने वाले मैच आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
फिलहाल, सुदेवा ने दिल्ली एफसी को हरा कर अंक तालिका में अव्वल स्थान अर्जित कर लिया है। उसे अब ढुल-मुल प्रदर्शन कर रही गढ़वाल से निपटना है। दिल्ली एफसी के सामने रेंजर्स होंगे। सुदेवा ने दिल्ली एफसी को हराकर गढ़वाल को सावधान जरूर कर दिया है।