फ्रेंड्स यूनाइटेड के कप्तान अजय सिंह रावत की शानदार हैट्रिक ने तरुण संघा को 3-3 से ड्रा खेलने को मजबूर किया
दिन के दूसरे मैच में वायुसेना ने विवेक के गोल से रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हराया
संवाददाता
मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी अजय सिंह रावत की शानदार तिकड़ी की मदद से फ्रेंड्स यूनाइटेड ने तरुण संघा को 3-3 की बराबरी पर रोककर अंक बांट लिए। दिन के दूसरे मैच में वायुसेना ने विवेक के गोल से रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हराया। वायुसेना के मोहम्मद आकिब को मैच का श्रेष्ठ ख़िलाड़ी आंका गया।
दिल्ली प्रीमियर फुटबाल लीग की अंक तालिका में पिछड़ रही तरुण संघा के तेवर आज बदले हुए नजर आए। उसकी फॉरवर्ड लाइन ने आज मौकों का फायदा उठाने में कोई चूक नहीं की। आशीष और अमन भाटी ने दर्शनीय गोल लिए तो एक सेल्फ गोल फ़्रेंडस यूनाइटेड के रक्षक हर्षित पांडे की चूक से हुआ। तरुण संघा ने दो बार मज़बूत बढ़त लेने के बाद खेल पर पकड़ ढीली की और कीमत चुकाई। अजय रावत ने आखिरी 25 मिनट में तीन बेहतरीन गोल जमाकर तरुण संघा को जीत से वंचित कर दिया।
भारतीय वायुसेना को हमेशा की तरह जमने में समय लगा। तब तक रॉयल रेंजर्स के लिए काँगो मूल के सफीला डेली गोल जमाने में सफल हो चुके थे। लेकिन वायुसेना ने चार मिनट बाद सूरज साधुखान के गोल से हिसाब चुकता कर लिया। वायुसेना के तोम्बिंग को लाल कार्ड देखना पड़ा। हालांकि वायुसेना दस खिलाड़ियों के चलते दबाव में थी लेकिन उसके स्टार स्ट्राइकर विवेक ने विजयी गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वायुसेना और रॉयल रेंजर्स अंकों के मामले में पहली पांच टीमों में शामिल हैं।