- दिल्ली एफसी ने नेशनल यूनाइटेड एससी को 2-0 से हरा कर पूरे तीन अंक अर्जित किए
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 के उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में दिल्ली एफसी ने नेशनल यूनाइटेड एससी को 2-0 से हरा कर पूरे तीन अंक अर्जित किए। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम पर खेला गया मैच अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पाया। यदि कुछ उल्लेखनीय रहा तो संचित सिंह द्वारा जमाए दोनों गोल जिनकी एवज में उसे प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।
नामी टीमों में शुमार दिल्ली एफसी ने भले ही मैच जीता लेकिन अपने नाम और पहचान के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले गोल के लिए दिल्ली एफसी को 58वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जब उसे पेनल्टी किक मिली जिसे संचित ने गोल में तब्दील किया। संचित ने अपना व टीम का दूसरा गोल रैफरी की मैच समाप्ति की लंबी सीटी से कुछ पहले किया। गायरी, आकाश और आरिश खान ने आसान मौके गंवाए वरना जीत का अंतर बड़ा हो सकता था। आज के परिणाम से दिल्ली एफसी ने आठ अंक जुटाए हैं जबकि नेशनल के तीन अंक हैं।