सुदेवा फुटबॉल क्लब ने वाटिका एफसी को 3-0 से हराया
तरुण संघा ने उत्तराखण्ड को को 5-0 से रौंदा
महिला लीग में सिग्नेचर और रॉयल रेंजर्स की नजदीकी जीत
संवाददाता
श्याम कुमार के दो शानदार गोलों की मदद से तरुण संघा ने उत्तराखंड एफसी को 5-0 से रौंद कर दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। शनिवार को यहां नेहरू स्टेडियम पर खेले गए दिन के दूसरे मैच में सुदेवा फुटबॉल क्लब ने वाटिका एफसी को 3-0 से हरा दिया।
दिन के पहले मैच में तरुण संघा ने शुरू से ही हमलावर रुख अपनाया और पहले हाफ में चार गोलों की बढ़त बना ली। विजेता टीम के तीन गोल घाना के थेऔफिल्स, नाईजीरियन स्टेनले और मृणाल अधिकारी ने दागे।
उत्तराखंड ने दूसरे हाफ में जोर लगाया लेकिन फॉरवर्ड लाइन के खिलाड़ियों के सेल्फिश खेल के चलते गोल नहीं निकल पाया। रक्षापंक्ति में दरारें साफ नजर आईं, जिनमें घुस कर तरुण संघा ने आसान शिकार किया।
डूरंड कप में हारकर लौटे सुदेवा के युवा खिलाड़ियों को जमने में समय लगा और जल्दी ही उन्होंने वाटिका को घुटने टेकने पर विवश कर दिया। इसके साथ ही गोल जमाने का सिलसिला चल निकला। वाटिका के खिलाड़ी अत्यधिक ड्रिबलिंग के शिकार थे।
तालमेल की कमी के चलते उसकी रक्षापंक्ति से बार-बार चूक हुई और सिनमसिंह, मैन ऑफ द मैच लालबियकलियना और रोशन को गोल जमाने में जरा भी मुश्किल पेश नहीं आई। वाटिका के हमले सुनियोजित नहीं होने के कारण गोल नहीं बन पाए।
उधर, दिल्ली फुटबॉल महिला प्रीमियर लीग में रॉयल रेंजर्स ने रेंजर्स एफसी को 1-0 से शिकस्त दी। रॉयल रेंजर्स के लिए एकमात्र गोल काजोल देवगन ने किया।
दूसरे नजदीक मुकाबले में सिग्नेचर ने हंस क्लब को 1-0 से परास्त किया। सिग्नेचर का गोल ज्योति ने किया।