- भारतीय वायुसेना ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हराया
संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में भारतीय वायुसेना (दिल्ली) ने अपना मुकाबला जीतकर पूरे तीन अंक हासिल किए। बुधवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए दिन के एकमात्र मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने सौरभ साधु खान और यशराज सिंह के दर्शनीय गोलों की मदद से रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हरा दिया।
इस नीरस मुकाबले में दोनों टीमों ने नीरस और दिशाहीन फुटबॉल का प्रदर्शन किया। यदि कुछ दर्शनीय था तो रेफरी की मैच समाप्ति की लंबी सीटी बजने से कुछ पहले यशराज द्वारा जमाया गया दूसरा गोल। आज की जीत से वायुसेना ने 11 मैचों में 16 अंक जुटा लिए हैं। रेंजर्स के इतने ही मैचों में 6 अंक हैं। गुरुवार, 11 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे दिन का पहला मुकाबला वाटिका एफसी और दिल्ली एफसी के बीच खेला जाएगा जबकि दोपहर 2:30 बजे से दूसरे मैच में अहबाब एफसी का सामना सुदेवा दिल्ली एफसी से होगा।