- रॉयल रेंजर्स एफसी को रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने 1-1 की बराबरी पर रोककर महत्वपूर्ण अंक झटका
संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में खिताबी दौड़ की पहली चार टीमों में शामिल रॉयल रेंजर्स एफसी को उस समय जोर का झटका लगा, जब उसको रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक झटक लिया। रॉयल रेंजर्स आज अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई, जबकि रेंजर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रेंजर्स के कप्तान सुदीप अचारजी ने अपनी टीम को बढ़त दिलाने वाला गोल जमाया लेकिन तीन मिनट बाद केएस शिखर ने हिसाब बराबर कर दिया। मैच समाप्ति की रेफरी की लम्बी सीटी बजने तक स्कोर बराबरी का रहा लेकिन रॉयल रेंजर्स को अंक खोना भारी पड़ सकता है। रेंजर्स के अविक गुहा को रक्षा पंक्ति में ठोस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। अंक तालिका में रॉयल रेंजर्स के 14 मैचों में 27 अंक है, जबकि रेंजर्स ने 15 मैचों में सिर्फ आठ अंक जुटाए हैं। वाटिका 12मैचों में 28 अंकों के साथ टॉप पर है।