- सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने अहबाब क्लब को 5-1 से रौंद डाला
संवाददाता
सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में अपना मुकाबला आसानी से जीतकर पूरे तीन अंक अर्जित किए। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) प्रोटेक्टर्स ने संतोष कुमार की शानदार तिकड़ी की मदद से अहबाब क्लब को 5-1 से रौंद डाला। विजेता टीम के लिए अन्य गोल शक्ति नाथ और शहजाद खान ने एक-एक गोल बांटे।
गुरुवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का बड़ा आकर्षण संतोष द्वारा पांच मिनट में जमाए तीन गोल रहे। संतोष को शानदार स्कोरिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। आज की हार से अहबाब के नीचे लुढ़कने का खतरा बढ़ गया है। फिलहाल अहबाब, रेंजर्स और युवा संघा काफी पीछे छूट गए हैं।