दिन के दूसरे मुकाबले में सुमित घोष की दोहरी तिकड़ी से अजमल एफसी ने पंजाब हीरोज को 8-0 से रौंद डाला
इससे पहले भारतीय वायुसेना ने शिमला यंग को 3-1 से हराकर लीग में पहली जीत दर्ज की
संवाददाता
भारतीय वायुसेना ने शिमला यंग को 3-1 से हराकर दिल्ली फुटबॉल ए डिवीजन लीग में पहली जीत दर्ज की। अपने पहले मुकाबले में वायुसेना को विक्ट्री क्लब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
सोमवार को राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में दिन के दूसरे मुकाबले में सुमित घोष की दोहरी तिकड़ी से अजमल एफसी ने पंजाब हीरोज को 8-0 से रौंद डाला। मैच में अन्य दो गोल प्रोसेनजीत के नाम रहे। अब तक खेले गए मैचों में पंजाब हीरोज सबसे कमजोर टीम साबित हुई है।
वायुसेना के लिए मैन ऑफ द मैच मोहम्मद दानिश, विश्वजीत हलदर और विवेक कुमार ने गोल जमाए। पराजित शिमला का इकलौता गोल आशीष नेगी ने किया। वायुसेना की टीम आज दमखम के साथ मैदान में उतरी और पहला मैच जीतने में सफल रही। शिमला यंग के खाते में एक जीत और एक हार है।
मंगलवार को खेले जाने वाले मैचों में बंगा दर्शन को फ्रंटियर से और रॉयल एफसी को यंगस्टर से खेलना है।