- गढ़वाल हीरोज ने दिल्ली एफसी को 5-1 से पटखनी दी
- ग्रोइंग स्टार्स ने लीग की सबसे फिसड्डी टीम सीमापुरी को नौ गोलों से रौंदा
संवाददाता
दिल्ली फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग में खेले गए मैचों में सुदेवा दिल्ली एफसी, गढ़वाल हीरोज, होप्स, ईमी, ग्रोइंग स्टार्स, दिल्ली टाइगर्स, तरुण संघा और जुबा संघा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पूरे अंक अर्जित किए। ग्रोइंग स्टार्स ने लीग की सबसे फिसड्डी टीम सीमापुरी को नौ गोलों से रौंदा, तो गढ़वाल हीरोज ने दिल्ली एफसी को 5-1 से पटखनी दी। सुदेवा और होप्स ने क्रमश: सिग्नेचर और ग्लोरियस को 4-0 से धो डाला।
दिल्ली सरकार और एचसीएल के सहयोग से खेली जा रही 19 साल तक के खिलाड़ियों की यूथ फुटबॉल लीग में गढ़वाल हीरोज, सुदेवा और ईमी ने लगातार पांच-पांच मुकाबले जीतकर अच्छी खासी बढ़त बना ली है। पिछले मुकाबलों में ईमी के स्टार स्ट्राइकर पासौलुनी ने सिटी के विरुद्ध सभी पांच गाल दागे। ईमी ने यह मैच 5-1 से जीता।
ग्रोइंग स्टार्स ने सीमापुरी एफसी पर 9-0 से बड़ी जीत दर्ज की, जिसमें अनुराग नेगी ने तिकड़ी जमाई। दिल्ली एफसी पर गढ़वाल हीरोज की जीत का हीरो महादवेन रहा। उसने दो गोल किए। सुदेवा दिल्ली एफसी के लिए निंगजैन ने भी दो गोल किए।