दिल्ली सब-जूनियर व जूनियर तैराकी 4 जुलाई से
- यह चैम्पियनशिप 7 जुलाई तक राजधानी दिल्ली स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल में आयोजित की जाएगी
- दिल्ली तैराकी संघ की तदर्थ कमेटी के चैयरमैन एस.के. साहू के अनुसार, इस चैम्पियनशिप में दिल्ली के लगभग 300 से अधिक तैराक अपनी चुनौती पेश करेंगे
- यह चैम्पियनशिप फीना और भारतीय तैराकी महासंघ के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी
संवाददाता
नई दिल्ली,24 जून। 59वीं दिल्ली राज्य जूनियर और सब-जूनियर तैराकी चैम्पियनशिप देश की राजधानी के स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल में 4 से 7 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। दिल्ली तैराकी संघ की तदर्थ कमेटी के चैयरमैन एस.के. साहू के अनुसार, इस चैम्पियनशिप में दिल्ली के लगभग 300 से अधिक तैराक अपनी चुनौती पेश करेंगे। यह चैम्पियनशिप फीना और भारतीय तैराकी महासंघ के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप में वाटरपोलो और डाइविंग में भी तैराक अपनी चुनौती पेश करेंगे। प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों की स्पर्धाएं होगी। इस दौरान श्रेष्ठ पदक विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। भाग लेने वाले तैराक तदर्थ कमेटी के चैयरमैन एस.के. साहू और कोच संजय बिष्ट से सीधे संपर्क कर सकते है। इसमें शिरकत करने के लिए तैराक के पास एसएफआई और यूआईडी होनी चाहिए, जिसकी मान्यता की 31 मार्च 2026 तक हो।

वरिष्ठ पत्रकार