- गढ़वाल यूनाइटेड ने सिग्नेचर फुटबॉल क्लब को 5-0 से रौंदा
- मौजूदा विजेता हॉप्स ने रॉयल रेंजर्स को 6-1 से करारी शिकस्त दी
संवाददाता
दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग में गढ़वाल यूनाइटेड ने सिग्नेचर फुटबॉल क्लब को 5-0 से रौंदकर लगातार पांचवीं जीत के साथ पूरे अंक अर्जित किए। रविवार को राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में मौजूदा विजेता हॉप्स ने रॉयल रेंजर्स को 6-1 से करारी शिकस्त दी। प्लेयर ऑफ द मैच तन्नू ने तिकड़ी सहित चार गोल जमाए। नेहा ने दो गोल किए। पराजित टीम का गोल अनुष्का ने किया।
दिन का दूसरा मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें गढ़वाल पहले हाफ में चार गोलों की बढ़त बना चुकी थी। लेकिन तत्पश्चात लक्ष्य से भटकी हुई फुटबॉल खेल कर बड़ी जीत का मौका खो दिया। गढ़वाल की जीत में अंजना थापा, श्रुति कुमारी, दीपिका पाल, मोनिशा सिंघा और इयरालंग ओंगराम ने एक-एक गोल बांटे। दीपिका ने कई आसान मौके भी गंवाए। अंजना थापा को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।