- रॉयल रेंजर्स ने लीग की सबसे फिसड्डी ग्रोइंग स्टार को आठ गोलों से रौंद डाला
- ईव्स एफसी ने सिग्नेचर एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे
संवाददाता
प्लेयर ऑफ द मैच अनुष्का सैमुअल के एक और धमाकेदार प्रदर्शन से रॉयल रेंजर्स ने दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग की सबसे फिसड्डी ग्रोइंग स्टार को आठ गोलों से रौंद डाला। दिन के दूसरे मुकाबले में पुष्पा के दो दर्शनीय गोलों से ईव्स एफसी ने सिग्नेचर एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे। सिग्नेचर के लिए लावण्या और आशा ने एक-एक गोल जमाए।
गुरुवार को राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर रॉयल रेंजर्स की स्टार स्ट्राइकर अनुष्का ने कमजोर प्रतिद्वंद्वी की रक्षापंक्ति को शुरू से ही दबाव में रखा और छठे मिनट में टीम का खाता खोल दिया। तत्पश्चात दो और गोल कर उसने तिकड़ी पूरी की। समदर्शनी ने दो और गीतिका, शरण और ज्योति ने एक-एक गोल दागे। ग्रोइंग अभी अंकों का खाता नहीं खोल पाई है।
शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग का बहुप्रतीक्षित मुकाबला गढ़वाल यूनाइटेड और रेंजर्स एससी के मध्य खेला जाना है, जिसे लीग का फाइनल माना जा रहा है। यदि कोई उठा-पटक नहीं हुई तो इस मैच की विजेता खिताब जीत सकती है।