धनाचंद्रा के गोलों से नेशनल ने डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में लगाया जीत का चौका

  • नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिग क्लब ने उत्तराखंड एफसी को 2-0 से हराया
  • नेशनल के कोच अरबिंदो ठाकुर को रेफरी रोहित पांडे द्वारा लाल कार्ड दिखाया गया

संवाददाता

एस. धनाचंद्रन सिंह के दो बेहतरीन गोलों की मदद से नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिग क्लब ने उत्तराखंड एफसी को 2-0 से हराकर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज की। हालांकि नेशनल ने चौथी जीत और 12 अंकों से अपना अव्वल स्थान बनाए रखा लेकिन बावजूद जीत के विजेता टीम के अधिकारी और कोच रेफरी लाइंसमैन को कोसते नजर आए। अंत में टीम कोच अरबिंदो ठाकुर को रेफरी रोहित पांडे द्वारा लाल कार्ड दिखाना विवाद का कारण बना। विजेता टीम रेफरी के कुछ फैसलों से नाखुश थी।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए औसत दर्जे के मुकाबले में पराजित टीम अधिकांश समय दबाव में खेली। पहले हाफ में यदि कुछ दर्शनीय था तो दोनों तरफ के खिलाड़ियों का बार-बार लड़खड़ाना और समय बर्बाद करना। खासकर, उत्तराखंड का गोलकीपर देवाशीष घोष अनफिट और समय बर्बाद करता नजर आया। मध्यांतर से ठीक पहले उसकी भूल का फायदा उठा कर नेशनल यूनाइटेड ने धनाचंद्र के गोल से बढ़त बनाई,जो कि लंबी सीटी से चंद सेकेंड पहले डबल हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *