- नॉर्दन यूनाइटेड एफसी ने रॉयल एफसी को 3-1 से परास्त करके पूरे अंक बटोरे
संवाददाता
राजधानी दिल्ली स्थित नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 13 मैदान पर खेली जा रही डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों के प्रभावित करने में खासी सफल रही है। कई रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से एक मैच शुक्रवार देर शाम खेला गया, जिसमें नॉर्दन यूनाइटेड एफसी ने रॉयल एफसी को 3-1 से परास्त करके पूरे अंक बटोरे। जीत का हीरो थांगजोलीन नेथाम रहा, जिसने तीसरे ही मिनट में नॉर्दन यूनाइटेड को बढ़त दिलाने वाला दमदार गोल जमाया। नेथाम ने 55वें मिनट में एक और गोल किया और प्लेयर ऑफ द मैच आंके जाने की कसौटी पर खरा उतरा। तीसरा गोल नामदिंगलेन बेट ने जमाया। पराजित टीम के लिए सांत्वना गोल प्रीतम सिंह राठौड़ ने किया। राठौड़ का गोल भी दर्शनीय रहा।
रविवार 26 मई को खेले जाने वाले मैचों में एमिटी इंडियन नेशनल का सामना ईमी हीरोज के साथ दोपहर 2:30 बजे होगा जबकि दोपहर 5:00 बजे वारियर्स का मुकाबला नोएडा एफसी से होगा। बेशक, दोनों ही मैच रोमांचक होने जा रहे हैं। देखा जाए तो अब तक खेले गए नब्बे फीसदी मुकाबले कड़े संघर्ष वाले रहे हैं। सभी टीमें उभरते युवा खिलाड़ियों से पटी पड़ी हैं। एक-दो क्लबों को छोड़ दें तो ‘ए’ डिवीजन लीग ने डीएसए की प्रीमियर और सुपर लीग को फेल कर दिया है।