नॉर्दन यूनाइटेड, हॉप्स, सुदेवा और शास्त्री की जीत

  • डीएसए पुरुष सीनियर डिवीजन लीग में नॉर्दन यूनाइटेड एफसी ने अजमल एफसी को और शास्त्री एफसी ने एम2एम को 2-1 के समान अंतर से हराया
  • महिला प्रीमियर लीग में हॉप्स एफसी ने ईमी हीरोज एफसी को 6-0 से रौंदा जबकि सुदेवा दिल्ली एफसी ने ईमी हीरोज एफसी को 2-0 से परास्त किया

संवाददाता

नॉर्दन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और शास्त्री फुटबॉल क्लब ने डीएसए पुरुष सीनियर डिवीजन लीग के मुकाबलों में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में यमन और अखिलेश देवरानी के गोलों से नॉर्दन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने अजमल एफसी को 2-1 से हराकर पूरे तीन अंक हासिल किए। पराजित टीम अमजल एफसी का गोल नवज़िन्दर ने किया। एक अन्य मैच में शास्त्री फुटबॉल क्लब ने एम2एम (M2M) को 2-1 से हराया। शास्त्री एफसी के गोल वसलामसुक और होवगोथांग होकिप ने किए तो शाइबोर ने पराजित टीम का गोल बनाया।

   सीनियर डिवीजन मुकाबले में नॉर्दन यूनाइटेड और अजमल के बीच मुकाबला दमदार रहा और दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए। लेकिन शास्त्री और एम2एम के बीच खेला गया मैच खानापूरी से ऊपर नहीं उठ पाया। मैच में गंभीरता की कमी साफ नजर आई। कोई भी अच्छा मूव देखने को नहीं मिला और ना ही दोनों टीमों ने जीत के लिए दमखम लगाया। सम्भवताया ऐसा इसलिए हुआ होगा क्योंकि दोनों टीमें सुरक्षित जोन में हैं और दोनों तरफ के खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल को नाखूबी समझते हैं। जहां तक नॉर्दन यूनाइटेड की बात है तो नोएडा सिटी से हारने के बाद उसके खेल में निखार आया है। विजेता फॉरवर्ड ने मौका का लाभ उठाया होगा तो जीत का अंतर बड़ा हो सकता था।

   राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग में हॉप्स ने वर्षा रानी की तिकड़ी सहित जमाए चार गोलों से ईमी हीरोज एफसी को 6-0 से पीटा। वर्षा के अलावा शैजा और रजनी बाला ने हॉप्स के लिए एक-एक गोल किए। एक अन्य मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफसी ने ईमी हीरोज एफसी को 2-0 से परास्त किया। सुदेवा की जीत में तनु और अनीता ने गोल जमाए। के. हरितालिका को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *