पंकज के गोल से वाटिका खिल उठी,  तरुण संघा और फ्रेंड्स ड्रा खेले

  • पूर्व चैम्पियन वाटिका फुटबॉल क्लब ने रॉयल रेंजर्स को 1-0 से हराया
  • तरुण संघा ने अपने अंतिम मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड से 2-2 ड्रा खेलकर अंक बांटे

संवाददाता 

प्लेयर्स ऑफ द मैच कप्तान पंकज नेगी के दर्शनीय गोल से पूर्व चैम्पियन वाटिका फुटबॉल क्लब ने रॉयल रेंजर्स को 1-0 से हराकर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में पूरे अंक अर्जित किए। दिन के दूसरे मुकाबले में तरुण संघा ने अपने अंतिम मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड से 2-2 ड्रा खेलकर अंक बांटे। तरुण संघा के लिए थॉनौजम शीतल सिंह और नींगोब सना सिंह ने जबकि फ्रेंड्स यूनाइटेड के गोल जतिन्दर सिंह राणा एवम प्लेयर ऑफ द मैच अक्षय राज सिंह ने गोल किए। अक्षय ने राष्ट्रीय स्की माउंटेंनियरिंग चैंपियन और फ्रेंड्स यूनाइटेड के जाने-माने खिलाड़ी अभिषेक रावत की पत्नी मेनका गुंजयाल के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।

  रॉयल रेंजर्स और वाटिका के मध्य खेला गया मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन 62वें मिनट में पंकज का 35 गज की दूरी से जमाया गया गोल प्रतिद्वन्दवी के घाव पर नमक छिड़कने वाला रहा। इस गोल के बाद रॉयल रेंजर्स संभल नहीं पाई। डीपीएल सीजन एक की विजेता वाटिका भले ही चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन पिछली उप-विजेता रॉयल रेंजर्स के विरुद्ध उसका प्रदर्शन शानदार रहा।

दूसरे मुकाबले में तरुण संघा ने पहले हाफ में दो दमदार गोल जमा कर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली लेकिन पाला बदलने के बाद अनुभवी खिलाड़ियों से सजे फ्रेंड्स ‘यूनाइटेड’  हुए और दोनों गोल उतारने में सफल रहे। 58वें मिनट में राणा ने गोलकीपर जॉनी सिंह की चूक का फायदा उठा कर गोला भेद दिया। लम्बी सीटी से चंद सेकंड पहले अक्षय राज ने तरुण संघा की रक्षा पंक्ति को छकाया और गोल भेद कर फ्रेंड्स यूनाइटेड को राहत दिलाई।  फ्रेंड्स को सम्मानजनक बराबरी दिलाने में अनुभवी कप्तान अजय रावत, महिप अधिकारी, अभिषेक रावत और अक्षय की भूमिका बड़ी रही। भले ही मैच ड्रा रहा लेकिन तरुण संघा ने लगभग आधा दर्जन गोल के आसान मौके बर्बाद किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *