- एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने फ्रंटियर एफसी को कड़े संघर्ष के बाद 2-1 से हराया
- पश्चिम हीरोज ने एक और धमाका करते हुए एम2एम एफसी को 3-0 से धो डाला
संवाददाता
एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने फ्रंटियर एफसी को कड़े संघर्ष के बाद 2-1 से हराकर डीएसए लीग के ‘ए’ डिवीजन में पूरे अंक अर्जित किए। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में एमिटी इंडियन नेशनल एफसी की जीत में विकास दलाल ने 79वें और अमन कुमार ने 86वें मिनट में गोल जमाए। पराजित टीम फ्रंटियर एफसी का गोल देवेंद्र सिंह ने किया। एक अन्य मैच में अंक तालिका में बहुत पीछे चल रही पश्चिम हीरोज ने एक और धमाका करते हुए एम2एम एफसी को तीन गोलों से धो डाला। उल्लेखनीय यह है कि विजेता टीम ने अंतिम पांच मिनट में तीन गोल जमा कर बड़ा उलट फेर कर दिखाया। दीपक, मालेम और पुकार दुलाल के गोलों से पश्चिम हीरोज जाती बहार के मेवे लूट ले गई।
एमिटी और फ्रंटियर के बीच खेला गया मैच खासा रोमांचक रहा। हालांकि एमिटी ने सुपर सिक्स में स्थान बना लिया है फिर भी खिलाड़ियों ने देर से रफ्तार पकड़ कर मैच जीत लिया। दौड़ से बाहर हो चुकी फ्रंटियर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और 23वें मिनट में आनंद कुमार के गोल से बढ़त बना ली, जिसे उतारने और विजयी गोल दागने में एमिटी को अंतिम मिनटों तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। विकास दलाल और आनंद कुमार के गोल ने एमिटी इंडियन नेशनल एफसी को जीत दिलाई।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी पश्चिम हीरोज ने कुछ ऐसा ही करिश्मा करते हुए वॉरियर्स को चार गोलों से पीट दिया था। फुटबॉल जानकारों की माने तो पश्चिम हीरोज को फॉर्म में आने में देर लगी वरना यह टीम सुपर सिक्स की दावेदार थी।