पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट सीसीएल ब्लास्टर्स क्रिक्रेट टूर्नामेंट 2024 के अगले दौर में

  • पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट ने दिन-रात के टी-20 मुकाबले में टीम अवेंजर्स इलेवन को 63 रनों से हरा दिया
  • सूरज भल्ला (60 गेंदें, 4×12, 6×5, 110 रन) को शानदार नाबाद शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट ने गुड़गांव में खेले जा रहे सीसीएल ब्लास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट ने दिन-रात के टी-20 मुकाबले में टीम अवेंजर्स इलेवन को 63 रनों से हरा दिया। पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट के सूरज भल्ला (60 गेंदें, 4×12, 6×5, 110 रन) को शानदार नाबाद शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। वरुण लांबा (4/43) बेस्ट बॉलर बने और बेस्ट बैट्समैन का खिताब वी. कामेश (23 गेंदों में 80 रन) को दिया गया।

   गुड़गांव के पुशर डेन मैदान पर खेले गए मैच में टीम अवेंजर्स इलेवन के कप्तान अमित सेन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। लिहाजा, पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 295 रन बनाकर बेहद चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ओपनर सूरज भल्ला (60 गेंदें, 4×12, 6×5, 110 रन) को शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद अविजित पवेलियन लौटे। वी. कामेश ने महज (23 गेंदों में 80 रन) की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने लगातार 8 छक्के उड़ाए। उनके अलावा श्रेय जूले (31 गेंदों में 57) ने भी अर्धशतक जमाया। ओपनर सूरज भल्ला ने पहले विकेट के लिए पवन समानिया (9) के साथ 41, श्रेय जुले के साथ दूसरे विकेट 138 रन जोड़े और तीसरे विकेट के लिए वी. कामेश के साथ 110 रनों की साझेदारी की। टीम अवेंजर्स इलेवन के कप्तान अमित सेन (2/49) ने दो और डिंपल सिंह (1/35) विकेट लिये।

   जवाब में टीम अवेंजर्स इलेवन निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 232 रन बना पाई और मैच 63 रनों से हार गई। हालांकि विशाल स्कोर का पीछा करते हुए टीम अवेंजर्स इलेवन की बढ़िया शुरुआत हुई, ओपनर जोड़ी अतुल कसाना (55 गेंदें, 4×13, 6×5, 104 रन) और माधव गोयल (31 गेंदें, 60 रन) ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़ डाले। लेकिन 12वें ओनर में इस जोड़ी के टूटते ही टीम अवेंजर्स इलेवन के विकेट नियमित अंतराल में गिरते चले गए। हालांकि एक छोर से अतुल ने जुझारूपन दिखाया लेकिन दूसरे छोर से उनको साथ नहीं मिला और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट के कप्तान गौरव सरीन ने गेंदबाजी में चतुराई भरे बदलाव करते हुए वरुण लांबा (4/43) को सही समय पर गेंद सौंपी। वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए विपक्षी बल्लेबाजी की लय बिगाड़ने का काम किया। दाए हाथ के फिरकी गेंदबाज प्रणव को (1/23) एक विकेट मिला।

1 thought on “पालम विहार क्रिकेट क्लब बेस्ट सीसीएल ब्लास्टर्स क्रिक्रेट टूर्नामेंट 2024 के अगले दौर में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *