आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने उद्घाटन मैच में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स को 84 रन से हराया
युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ 50 गेंदों पर 115 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया
टूर्नामेंट का उद्घाटन पीजीडीएवी कॉलेज के कोषाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार और कोच उदय गुप्ते ने किया
संवाददाता
नई दिल्ली। आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) ने पीजीडीएवी कॉलेज में खेले जा रहे प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (डीसीएसी) को 84 रन से हराया। मैच में विजेता टीम के युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ 50 गेंदों पर 115 रन बनाए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पीजीडीएवी कॉलेज के कोषाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार और कोच उदय गुप्ते ने किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की पूरी टीम 18वें ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस मैच में आईजीआईपीईएसएस से प्रो. तारक नाथ और मोती लाल नेहरू कॉलेज संध्या से डॉ. मनोज राठी, पीजीडीएवी कॉलेज के शारिरिक विभाग से डॉ. पवन डबास, डॉ. मुकेश और क्रिकेट कोच विवेकानंद की गरिमामयी उपस्थिति रही।