संवाददाता
नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रशांत कुमार राघव मई माह 2025 में ताइवान के ताइपे शहर में होने वाले विश्व मास्टर्स गेम्स और इस साल अक्टूबर में होने वाली एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरू में संपन्न हुई राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाओं में दो स्वर्ण जीते हैं।
प्रशांत ने बताया कि वह उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं और भारत का नाम एक बार फिर से रौशन करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। उल्लेखनीय है कि वह मलेशिया में आयोजित एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में पीके राघव ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में क्रमश; कांस्य और रजत पदक जीते थे। वहीं 2023 में फिलीपींस में भी प्रशांत कुमार राघव ने डिस्कर्स में रजत और शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने दक्षिण एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट और जेवलिन थ्रो में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते।