प्लेयर्स अकादमी 49वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के फाइनल में

  • प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब को 5 रन से हराया
  • स्वास्तिक चिकारा को (87 गेंदों में 4×9, 6×7, 113 रन) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट संचालन प्रमुख विकास कत्याल ने प्रदान किया
  • खिताब के लिए मंगलवार को होने वाले फाइनल में प्लेयर्स अकादमी का सामना दिल्ली चैलेंजर्स से होगा

संवाददाता

नई दिल्ली। स्वास्तिक चिकारा के शतक की बदौलत प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) के फाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने सहगल क्रिकेट क्लब को 5 रन से हरा दिया। खिताब के लिए मंगलवार को खेले जाने वाले फाइनल में प्लेयर्स अकादमी का सामना दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब से होगा। प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी के ओपनर स्वास्तिक चिकारा को (87 गेंदों में 4×9, 6×7, 113 रन) को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट संचालन प्रमुख विकास कत्याल ने प्रदान किया।  

  सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब के कप्तान चेतन बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 291 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ओपनर स्वास्तिक चिकारा (87 गेंदों में 4×9, 6×7, 113 रन) ने शतकीय पारी खेलकर और साथी ओपनर हिमांशु राणा (15 गेंदों में 30) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी को अच्छी शुरुआत दी। फिर उन्होंने विपुल (21 गेंदों में 29) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन और अश्विनी छिल्लर के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। पारी के अंत में जस्मीत नैन (34 गेंदों में 44 नाबाद) और अनुज (35 गेंदों में 34) ने उपयोगी योगदान दिए। सहगल क्रिकेट क्लब के लिए अरुण चप्राना (3/56), अंकित डबास (2/41), विशाल चौधरी (2/48) और शिवा सिंह (1/50) ने विकेट हासिल किए।

   जवाब में सहगल क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन ही बना पाई और मैच 5 रनों से हार गई। कप्तान चेतन बिष्ट (51 गेंदों में 4×4, 6×3, 71 रन) अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा अरुण चप्राना (46 गेंदों में 4×4, 6×3, 62 रन) ने भी अर्धशतक जमाया। प्रिंस यादव (45 गेंदों में 38), शिवा सिंह (19 गेंदों में 37) और अंकित डबास (26 गेंदों में 36) उपयोगी पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश जरूर की लेकिन नाकाम रहे। प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से अनुज (3/26), जस्मीत नैन (2/54), हितेश जेमिनी (2/57) और हिमांशु राणा (1/37) ने विकेट चटकाए।

   संक्षिप्त स्कोर – प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी 40 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन (स्वास्तिक चिकारा 113, जस्मीत नैन 44 नाबाद, अनुज 34, हिमांशु राणा 30, विपुल 29, अरुण चप्राना 3/56, अंकित डबास 2/41, विशाल चौधरी 2/48, शिवा सिंह 1/50)। सहगल क्रिकेट क्लब 40 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन (चेतन बिष्ट 71, अरुण चप्राना 62, प्रिंस यादव 38, शिवा सिंह 37, अंकित डबास 36, अनुज 3/26, जस्मीत नैन 2/54, हितेश जेमिनी 2/57, हिमांशु राणा 1/37)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *