फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल ने जीता 64वां सुब्रोतो कप जूनियर बॉयज खिताब
- फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल, केरल ने जूनियर बॉयज (अंडर-17) के खिताबी मुकाबले में एमेनिटी पब्लिक स्कूल, सीबीएसई को 2-0 से हराया
संवाददाता
नई दिल्ली, 25 सितंबर 2025: फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल, केरल ने जूनियर बॉयज (अंडर-17) का खिताब अपने नाम किया। केरल के स्कूल ने फाइनल मुकाबले में एमेनिटी पब्लिक स्कूल, सीबीएसई को 2-0 से हराया। राजधानी दिल्ली स्थित के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विजेता केरल की जीत में तक्हेल्लाम्बा ने 20वें मिनट और आदिकृष्णा ने 62वें मिनट में गोल किए।
एयर चीफ़ मार्शल ए.पी. सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, चीफ़ ऑफ़ द एयर स्टाफ और सुब्रोतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। उनके साथभारतीय शूटिंग टीम के सदस्य ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार बतौर गेस्ट मौजूद थे। विजेताओं को ₹5,00,000 की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि उप-विजेताओं को ₹3,00,000 मिले। हारने वाले सेमीफ़ाइनलिस्ट्स को ₹75,000 प्रत्येक और हारने वाले क्वार्टर फ़ाइनलिस्ट्स को ₹40,000 प्रत्येक प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा, “64वें सुब्रोतो कप का समापन वाकई एक यादगार यात्रा रही है। यह टूर्नामेंट एक बार फिर साबित करता है कि यह युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारने का अद्भुत मंच है। इस साल हमने कई होनहार खिलाड़ियों के उभरने को देखा है और मुझे पूरा विश्वास है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व उच्चतम स्तर पर करेंगे। मैं न केवल जूनियर बॉयज़ श्रेणी के विजेताओं को बल्कि जूनियर गर्ल्स और सब-जूनियर बॉयज़ श्रेणियों के चैम्पियंस को भी बधाई देता हूं। प्रत्येक खिलाड़ी ने जबरदस्त समर्पण दिखाया है और हम अगले वर्ष के सुब्रोतो कप को और बड़ा व बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मिलकर हम भारत में ग्रासरूट फुटबॉल के स्तर को लगातार ऊँचा उठाते रहेंगे।”
व्यक्तिगत पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (₹40,000): आदिकृष्णा, फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल, केरल
- सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (₹25,000): श्याम चौधरी, एमेनिटी पब्लिक स्कूल, सीबीएसई
- सर्वश्रेष्ठ कोच (₹25,000): सुनीर वी.पी., फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल, केरल
- फेयर प्ले अवार्ड (₹50,000): गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंडमान और निकोबार
- सर्वश्रेष्ठ स्कूल (₹40,000): एमेनिटी पब्लिक स्कूल, सीबीएसई
इस श्रेणी में कुल 75 मैच खेले गए, जो दिल्ली के चार अलग-अलग मैदानों—तेजस फुटबॉल ग्राउंड, अंबेडकर स्टेडियम, पिंटो पार्क फुटबॉल ग्राउंड और सुब्रोतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड—में आयोजित किए गए। जूनियर गर्ल्स (अंडर-17) कैटेगरी में असम के बेटकुची हाई स्कूल ने पश्चिम बंगाल के नंदाझार आदिबासी पाशिली हाई स्कूल को हराकर खिताब जीता। वहीं, सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर-15) कैटेगरी में मिनर्वा पब्लिक स्कूल, सीआईएससीई ने फाइनल में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल को हराकर जीत दर्ज की।