फुटबॉल दिल्ली ए डिवीजन लीग में वायुसेना की दर्शनीय जीत, विक्ट्री का आत्मसमर्पण

भारतीय वायुसेना ने शक्ति फुटबॉल क्लब को 4-1 परास्त किया

विक्ट्री एफसी को अप्रत्याशित रूप से पंजाब हीरोज से 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा

संवाददाता

फुटबॉल दिल्ली ए डिवीजन लीग में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही विक्ट्री एफसी को आज यहां एक चौंकाने वाले मुकाबले में पंजाब हीरोज ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। दिन के दूसरे मैच में भारतीय वायुसेना ने शक्ति फुटबॉल क्लब को 4-1 परास्त किया।

 

लगातार तीन मैच जीतने वाली विक्ट्री  और ग्रुप ए में सबसे कमजोर टीम के बीच का मुकाबला बराबर रहना अब तक का सबसे हैरान करने वाला परिणाम है। लगातार तीन मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाला कंगकन रभा भी चल नहीं पाया। पंजाब हीरोज का गोल तुषार ने और विक्ट्री का गोल अजोय ने किया।

 

   दिन के दूसरे मैच में भारतीय वायुसेना और शक्ति फुटबॉल क्लब के बीच बेहतर खेल देखने को मिला। आखिरी दस मिनट को छोड़  दें तो दोनों टीमों ने बराबरी की टक्कर दी लेकिन हमेशा की तरह वायुसेना दस खिलाड़ियों के रहते बेहतर स्टेमिना से जीत गई।

विजेता टीम के लिए विवेक कुमार, जिको जोरेम सांगा, मोहम्मद दानिश और जीजो जेरोन ने गोल दागे जबकि शक्ति के लिए अमित रावत ने स्कोर किया। वायुसेना के सभी गोल दर्शनीय रहे।

   शुक्रवार 16 मार्च को खेले जाने वाले मैच इस प्रकार हैं:-

यंग स्पोर्ट्स बनाम रॉयल एफसी दोपहर 1:00 बजे से

फ्रंटियर बनाम पश्चिम हीरोज दोपहर 3:45 बजे से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *