- अहबाब एफसी ने तरुण संघा को 4-2 से हराया
संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग में अहबाब एफसी ने तरुण संघा को 4-2 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए। अहबाब एफसी के आफताब को दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
गुरुवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में बंगाल के अधिकाधिक खिलाड़ी शामिल थे। संभवतया, दोनों टीमें एक-दूसरे का खेल जानती समझती हैं। फर्क सिर्फ इतना रहा कि तरुण संघा के फॉरवर्ड मौकों का लाभ नहीं उठा पाए। अहबाब के लिए रॉबर्ट, आफताब (2) और फजल ने गोल किए। पराजित टीम के गोल श्याम कुमार और राजा अली ने बनाए।
शुक्रवार, 01 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे दिन का पहला मुकाबला भारतीय वायुसेना (दिल्ली) और दिल्ली एफसी के बीच खेला जाएगा जबकि दोपहर 2:30 बजे से दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स एफसी का सामना सुदेवा दिल्ली एफसी से होगा।