- मौजूदा चैम्पियन वाटिका एफसी को फ्रेंड्स यूनाइटेड के साथ गोलरहित ड्रा खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा
संवाददाता
मौजूदा चैम्पियन वाटिका एफसी को दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में फ्रेंड्स यूनाइटेड के साथ गोलरहित ड्रा खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। शुक्रवार को दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड के बीच डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेला गया मुकाबला नीरस और उबाऊ रहा। वाटिका एफसी के खेल में मौजूदा चैम्पियंस जैसी कोई चीज नजर नहीं आई तो फ्रेंड्स यूनाइटेड के खेल में तेजी तो थी लेकिन लक्ष्य विहीन खेल के कारण उसके गोल नहीं निकल पाए।
वाटिका के सबसे सफल स्ट्राइकर महिप सिंह को फ्रेंड्स यूनाइटेड के रक्षकों ने मौके भुनाने का कोई मौका नहीं दिया। फ्रेंड्स यूनाइटेड के गोलकीपर सायक बराई प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए। उन्होंने भी कई सुंदर बचाव किए और वाटिका के फॉरवर्ड को गोल नहीं भेदने दिया। आज के मुकाबले में बांटे गए एक-एक अंक वाटिका को भारी पड़ सकते हैं लेकिन अंक तालिका में पीछे चल रही फ्रेंड्स यूनाइटेड को राहत जरूर मिली होगी।