- दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला 1-1 के स्कोर पर ड्रा रहा
संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग में मौजूदा चैम्पियन वाटिका एफसी और भारतीय वायुसेना (दिल्ली) ने 1-1 से संघर्षपूर्ण ड्रा खेलकर अंक बांट लिये। प्लेयर ऑफ द मैच ऋषभ गिरी के दमदार खेल और आयुष बिष्ट के दर्शनीय गोल से वाटिका एफसी ने पिछड़ने के बाद अपनी हार को टाल दिया।
गुरुवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने रफ-टफ खेल के जरिये दबाव बनाने की रणनीति अपनाई, जिसके चलते वायुसेना बढ़त बनाने में सफल रही। वायुसेना ने 39वें मिनट में मोहम्मद दानिश के शानदार गोल से बढ़त बनाई, लेकिन वायुसैनिकों की यह खुशी मात्र एक मिनट के बाद फुर्र हो गई। 40वें मिनट में आयुष बिष्ट ने हिसाब चुकता कर दिया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए लेकिन अग्रिम पंक्ति की कमजोर निशानेबाजी जीत के आड़े आ गई। इस बीच कुछ तीखी झड़पें भी हुईं और कुछ खिलाड़ियों को रेफरी लक्ष्य ने कार्ड भी दिखाए। लेकिन अंततः मुकाबला बराबरी पर छूटा।