सीआईएसएफ को अपने उद्देश्यहीन खेल के कारण नेशनल यूनाइटेड से 0-2 की मिली हार
अहबाब एफसी ने दिल्ली यूनाइटेड को 3-2 से हराया
संवाददाता
अहबाब एफसी और नेशनल यूनाइटेड ने शनिवार को रोमांचक जीत दर्ज करके फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किए। यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मैचों में अहबाब एफसी ने दिल्ली यूनाइटेड को 3-2 से हराया।
अहबाब के लिए मैन ऑफ द मैच लालनुंजमा ने दो गोल जमाए। एक गोल रुद्र नारायण ने किया। दिल्ली यूनाइटेड के गोल सैविश और सार्थक ने किए। रफ-टफ मैच में नेशनल यूनाइटेड के दोनों सुंदर गोल कांगो के सफीला डेली ने किए लेकिन मैन ऑफ द मैच गोलकीपर स्नेह त्यागी को आंका गया।
नेशनल यूनाइटेड ने सीआईएसएफ प्रोक्टेर को 2-0 से पराजित किया। लीग में टॉप पर चल रहे सीआईएसएफ को नेशनल ने फुटबॉल का पाठ बखूबी पढ़ाया। डेली ने दर्शनीय गोल जमाए तो विजेता टीम के गोली स्नेह ने गोल का रक्षण बखूबी किया। उसने कई अच्छे बचाव किए।
लेकिन सीआईएसएफ का असली दोषी पराजित टीम की फॉरवर्ड लाइन रही, जिसने आधा दर्जन मौकों पर गलत निशाने लगाए। रक्षापंक्ति की चूक का फायदा डेली ने बखूबी उठाया और अपनी टीम को दौड़ में शामिल किया।
युवा और तरोताजा खिलाड़ियों से सजे सीआईएसएफ ने हालांकि शुरू से ही हमलावर रुख अपनाया लेकिन राजदीप, भोला सिंह और शक्तिनाथ के निशाने हवाई फायर साबित हुए। रक्षापंक्ति ने पसीना बहाया लेकिन डेली को रोकने में कामयाबी नहीं मिली।
रविवार का कार्यक्रम:
गढ़वाल डायमंड बनाम शास्त्री सुबह 11:45 बजे से
दिल्ली टाइगर्स बनाम यंग मैन दोपहर 2:30 बजे से